January 8, 2026
WhatsApp Image 2026-01-03 at 5.52.00 PM

ब्यूरो रिपोर्ट:

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ‘बेड एंड ब्रेकफास्ट (बी एंड बी) एवं होमस्टे नीति-2025’ को सख्ती से लागू करने के लिए शुक्रवार देर शाम कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई।बैठक में जनपद के पर्यटन विकास और पर्यटकों की सुविधाओं पर कई अहम फैसले लिए गए।

�नए होमस्टे को मंजूरी:

समिति ने नीति-2025 के तहत प्राप्त चार नए आवेदनों की समीक्षा की और जिलाधिकारी ने इन्हें अंतिम पंजीकरण हेतु महानिदेशक पर्यटन, उत्तर प्रदेश (लखनऊ) को भेजने की संस्तुति दी।इस योजना से पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति, व्यंजन और किफायती आवास मिलेगा। साथ ही, स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

�अवैध इकाइयों पर कार्रवाई:

उपनिदेशक पर्यटन (बरेली) ने जिले में 50 से अधिक अवैध होमस्टे और बी एंड बी इकाइयों का मुद्दा उठाया।जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी स्वामियों को तत्काल https://up-tourismportal.in/application/bnb/registration पर पंजीकरण कराने के निर्देश दिए। पंजीकरण न करने पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

�नीति के दायरे:

नीति के तहत भवन स्वामी अपने घर के 1 से 6 कमरों (अधिकतम 12 बेड) का उपयोग पर्यटकों के लिए कर सकते हैं।इससे पर्यटकों को घर जैसा अनुभव मिलेगा।बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), अपर पुलिस अधीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *