क्राइमसिवान

यूपी पुलिस सिवान पहुंचकर तीन लोगो को किया गिरफतार।

कुछ दिनों पहले लखनऊ हुआ था एक हत्या।

बड़ी खबर सीवान से आ रही है, जहां उत्तरप्रदेश से सिवान आकर पुलिस टीम ने तीन युवकों को उठा ले गई । पुलिस की पूरी टीम बिना वर्दी के सादे लिबास में छापेमारी करने के लिए पहुंची थी।
उपरोक्त घटना सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के अठखम्भा गांव की है। यूपी पुलिस के इस तरह की करवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। और लोगो में इस करवाई की जानकारी लेने के लिए खूब चर्चाएं हो रही है। गिरफ्तार युवकों के परिजन किसी तरह की अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं। यूपी पुलिस ने छापेमारी की सूचना स्थानीय बड़हरिया थाने को भी नहीं दी थी।

बताया जा रहा है कि अठखम्भा गांव में यूपी से पहुंची पुलिस टीम ने छापेमारी कर गांव के तीन युवकों को अपने साथ ले गई है। पुलिस टीम में पांच लोग शामिल थे। सभी सादे लिबास में थे हालांकि एक ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। जिन युवकों को यूपी पुलिस अपने साथ ले गई है उनमें मंजर इकबाल, कासिम कसान और सरफराज अहमद शामिल है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है वहीं परिजन सहमे हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक पिछले महीने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक शख्स की हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में पुलिस ने छापेमारी कर तीनों युवकों को हिरासत में लेकर लखनऊ ले गई है। हिरासत में लिए गए तीन युवकों में से दो सगे भाई बताए जा रहे हैं। सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि लखनऊ में हुई एक हत्या के मामले में यूपी पुलिस ने तीनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button