क्राइमबिहार

अपराधियों का मनोबल बढ़ा, एएसपी के घर के सामने फायरिंग

घटना बिहार के लखीसराय की

बिहार में अपराध और अपराधियों का मनोबल सर चढ़ कर बोल रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण है बिहार में एक महिला एएसपी के घर के बाहर ताबड़तोड़ धमाके से पूरे शहर में सनसनी फैल गयी। वाकया लखीसराय में हुआ है। लखीसराय नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार नया टोला में एएसपी ममता कल्याणी के घर के बाहर गुरुवार की रात सीरियल तरीके से ब्लास्ट किए गये। ताबडतोड़ धमाके से पूरे लखीसराय शहर में तरह-तरह की चर्चायें हो रही है। जिले के एसपी और एएसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है और वहां आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। पुलिस कह रही है कि एएसपी के घर के बाहर पटाखों का धमाका किया गया था। लेकिन ब्रांडेड पटाखे को घड़ी के सहारे एक के एक बाद ब्लास्ट किया गया। इससे मामला गंभीर बन गया है. शहर में तरह-तरह की अफवाहें फैल गई औऱ लोग दहशत में रहे।

पूरी घटना गुरूवार की देर रात का है. लखीसराय के पुरानी बाजार इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब ASP ममता कल्याणी के घर के बाहर एक-एक कर धमाके होने लगे।धमाके की आवाज जोरदार थी। असामाजिक तत्वों ने दीवार घड़ी का इस्तेमाल कर धमाका कराया था, इसके बाद पूरे शहर में टाइम बम फटने की अफवाह फैल गयी।ASP ममता कल्याणी पटना में सीआईडी एएसपी के पद पर तैनात हैं उनके घर के बाहर ये वाकया हुआ । घर की चाहरदीवारी से ठीक सटे एक के बाद एक 30 धमाके हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button