Siwan सिवान की पूर्व दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शाहाब ने आज अपने समर्थकों को साफ कर दिया की वो अब राजद में नही है लेकिन वो चुनाव मैदान में जरूर है।
सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने इस बात का एलान करते हुए कहा कि अगर सीवान की जनता चाहें तो मैं जरूर चुनाव लडूंगी। हेना शहाब के इस बयान के बाद अब बिहार के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गयी है। सीवान की जनता और शहाबुद्दीन के समर्थक काफी अर्से से शहाबुद्दीन परिवार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। हेना शहाब के कार्यकर्त्ताओं का कहना है कि उनके इस बयान के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि हेना शहाब को कोई पार्टी टिकट दे या नहीं दे लेकिन 2024 में वह भी चुनावी अखाड़ा में उतरेंगी।
हीना शहाब को यह उम्मीद थी की उनको राजद राज्य सभा से चुनकर जरूरी सदन तक पहुंचाएगी लेकिन राजद द्वारा एक बार फिर मीसा भारती को चुन लिया गया है। जिसके बाद से हीना शाहाब की बची उम्मीद भी खत्म हो गई है।
हेना शहाब के प्रेसवार्ता जारी करने के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया था। फिर तेजस्वी यादव की जदयू गठबंधन से सरकार बनी, लेकिन शहाबुद्दीन परिवार को राजद ने ना ही कोई बड़ी जिम्मेदारी दी, और ना ही सरकार बनने के बाद एक बार भी कोई बड़ा नेता मिलने नहीं आया। इसके बाद तमाम तरह की अटकलें लगायी जा रही थी कि हेना शहाब किसी दूसरे दल से चुनाव लड़ेंगी। हालांकि इस पर अभी हेना शहाब का भी कोई बयान नही आया है कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी, लेकिन इतना जरुर कहा है कि मैं जरूर चुनाव लड़ूंगी।