January 8, 2026
WhatsApp Image 2026-01-03 at 3.27.41 PM

 

ब्यूरो रिपोर्ट: पीलीभीत

पीलीभीत,जिले के विकासखंड पूरनपुर क्षेत्र के जोगराजपुर गाँव में स्थित प्राथमिक विद्यालय (पी.वी. जोगराजपुर) तक पहुँचने वाला मार्ग जर्जर हालत में है।इस खराब रास्ते के कारण छात्रों को स्कूल आने-जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है,

छात्रों की दैनिक परेशानी:

छात्रों को कीचड़ भरे और टूटे-फूटे मार्ग से गुजरना पड़ता है, जिससे उनके कपड़े गंदे हो जाते हैं और स्वास्थ्य जोखिम बढ़ जाता है। जोगराजपुर गाँव की आबादी करीब 2548 है, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे इस प्राथमिक स्कूल पर निर्भर हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कई बार बच्चे गिर जाते हैं और चोटिल हो जाते हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इस समस्या की अनदेखी कर रहे हैं।

प्रशासन की लापरवाही:

क्षेत्र में पहले भी सड़कों की खराब गुणवत्ता को लेकर शिकायतें सामने आ चुकी हैं, जैसे पूरनपुर के पास प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की सड़क जो हाथों से उखड़ गई थी।जोगराजपुर में सेहरामऊ रेलवे स्टेशन के निकट होने के बावजूद सड़क मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। ग्रामीणों ने बीडीओ और एसडीएम को कई बार अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों की मांग:

ग्रामीणों ने मांग की है कि तत्काल मार्ग की मरम्मत कराई जाए और पक्की सड़क बनाई जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। पूरनपुर ब्लॉक में पहले भी इसी तरह की समस्याएँ देखी गई हैं, जहाँ स्कूल गेट तक जलभराव से बच्चे परेशान हुए।

प्रशासन से अपील है कि जल्द सर्वे कराकर समस्या का समाधान किया जाए,।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *