January 9, 2026
WhatsApp Image 2026-01-02 at 8.22.32 PM

ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ

लखनऊ। नगर पंचायत गोसाईगंज को आज एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है। नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा “कान्हा गौशाला बेसहारा स्थल योजना” के लिए गोसाईगंज का चयन किया गया है। यह चयन नगर के विकास और सामाजिक सेवा को एक नई दिशा प्रदान करेगा। इस योजना के अंतर्गत गोसाईगंज में गौमाता की सेवा हेतु सभी मूलभूत एवं आवश्यक सुविधाओं से युक्त गौशाला निर्माण व संचालन सुनिश्चित किया जाएगा। यह गौरव की बात है कि अब नगर में बेसहारा गौवंश की सुरक्षा, देखभाल, भोजन और उपचार की व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से हो सकेगी गौरतलब है कि पिछले वर्ष नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ० विजयलक्ष्मी जायसवाल द्वारा गौसेवा रोटी बैंक सेवा प्रारंभ की गई थी, जिसे नगरवासियों ने अपने सहयोग और समर्पण से सफल बनाया। उसी निरंतर सेवा भावना का परिणाम है कि अब शासन स्तर से भी गौसेवा के क्षेत्र में गोसाईगंज को इस योजना में शामिल किया गया। माननीय नगर विकास मंत्री एके शर्मा से शिष्टाचार भेंट में उन्होंने गौसेवा रोटी बैंक सेवा से काफी प्रभावित हुए थे और जल्द ही इसको योजना बना पूरे प्रदेश में लागू करवाने का आश्वासन दिया था।
अध्यक्ष डॉ० विजयलक्ष्मी जायसवाल ने माननीय योगी आदित्यनाथ मंत्री एके शर्मा व विधायक अभय सिंह का योजना स्वीकृत होने पर विशेष आभार व्यक्त किया। यह सौगात न केवल गौवंश संरक्षण की दिशा में कदम है, बल्कि नगरवासियों की धार्मिक आस्था व मानवीय भावनाओं को भी सशक्त रूप देती है।

1 thought on “नगर पंचायत गोसाईगंज को नई सौगात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *