
जिला संवाददाता मनजीत शर्मा
पीलीभीत,शहर की खस्ताहाल सड़कों ने एक बार फिर आमजन को निशाना बनाया। शनिवार को व्यस्त नकटा दाना चौराहे पर एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। सड़क व फुटपाथ के बीच ऊंचाई का असंतुलन हादसे का मुख्य कारण बना।
कोतवाली क्षेत्र के नवकुंड गांव की तीन महिलाएं जिला अस्पताल से दवा लेकर ई-रिक्शा से घर लौट रही थीं। नकटा दाना चौराहे पर सड़क ऊंची होने व फुटपाथ नीचे होने से चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलट गया। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। सौभाग्य से पीछे से कोई भारी वाहन न आने से बड़ा हादसा टल गया। महिलाओं को प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया।
शहरवासियों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग व नगर पालिका की लापरवाही से सड़कें मानकों के विपरीत बनी हैं। कई जगह सड़कें इतनी ऊंची हैं कि फुटपाथ 5-10 इंच नीचे चले गए, जिससे दोपहिया व ई-रिक्शा चालकों को असंतुलन का खतरा रहता है। जिले में सड़क सुरक्षा समिति की बैठकें होती हैं, जहां जिलाधिकारी व पुलिस प्रशासन दुरुस्ती के दावे करते हैं, लेकिन हकीकत अलग है। यह हादसा प्रशासनिक दावों की पोल खोलता है।




