
रिपोर्ट आशीष तिवारी (ब्यूरोचीफ)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गणेशगंज क्षेत्र में भीड़ व अतिक्रमण को देखते हुए पुलिस द्वारा सुरक्षा अभियान चलाया गया अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना तथा आम जनता को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना रहा। इस दौरान गणेशगंज चौकी इंचार्ज स्वामी चौधरी के नेतृत्व में उप निरीक्षक धीरज गुप्ता एवं कांस्टेबल अभिषेक तिवारी मौजूद रहे। पुलिस टीम ने क्षेत्र में भ्रमण कर अतिक्रमण की स्थिति का निरीक्षण किया और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। अभियान के अंतर्गत दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों को अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई तथा सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की गई। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे, जिससे क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनी रहे।






