January 8, 2026
up_police_pti__2__0_1200x768

विशेष संवाददाता रोहित मिश्रा

पीलीभीत,पुलिस ने शातिर अपराधियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए 10 अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के अनुरूप की गई, जिसका उद्देश्य शहर की कानून-व्यवस्था को मजबूत करना है।

थाना शहर कोतवाली में अपराध संख्या 01/26 के तहत दर्ज मुकदमे में अहमद नवी, हनीफ, एजाज, बाबू उर्फ अरशद, परवेज मलिक, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद यूसुफ, यूनुस, इमाम शमशुल और अकील अहमद को नामजद किया गया है। पुलिस के अनुसार, ये सभी एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं, जो लंबे समय से इलाके में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे और समाज में भय का माहौल बनाए हुए थे। इनके खिलाफ धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

शहर कोतवाल सत्येंद्र कुमार ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ पहले से कई गंभीर मामले दर्ज हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद विवेचना शुरू हो गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। संभावित ठिकानों पर दबिशें दी जा रही हैं। कोतवाल ने भरोसा जताया कि जल्द ही सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *