पचरुखी में राजस्व कर्मचारी पर प्राथमिकी दर्ज,अवैध दाखिल खारिज करने का है मामला।
पचरुखी सीओ ने खुद दर्ज कराया प्राथमिकी।
Siwan अंचल कार्यालय पचरुखी द्वारा एक अवैध दाखिल खारिज वाद अंकित करने और पंजी रजिस्टर ll में नाम अंकित करते हुए लगान रसीद काटने का मामला प्रकाश में आया है।
बताते चले की पचरुखी के तत्कालीन अंचलाधिकारी रामानंद सागर ने पचरुखी थानाध्यक्ष को आवेदन देकर उक्त मामले में संलिप्त राजस्व कर्मचारी शिवजी यादव जो पहले पचरुखी अंचल में कार्यरत थे और अब सिवान जिले के ही बड़हरिया अंचल कार्यालय में कार्यरत है। उनके ऊपर प्राथमिकी खुद अंचलाधिकारी रामानंद सागर ने दर्ज कराई है।
पचरुखी अंचलाधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी संख्या 233/2022 में कहा गया है कि राजस्व कर्मचारी शिवजी यादव के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध रूप से गलत दाखिल खारिज वाद अंकित कर रैयती जमीन की जमाबंदी कायम की गई है तथा फर्जी लगान रसीद का पंजी-2 पर इंद्राज भी किया गया है।
बताते चलें कि जिलाधिकारी के द्वारा जारी निर्देश के बाद पचरुखी अंचलाधिकारी रामानन्द सागर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित थाने में थाना कांड संख्या 233/22 में प्राथमिकी दर्ज कराई है।