सिवान की बेटी ने पीजी इन फैशन डिजाइनिंग में किया टॉप।
सीवान -: पटना वूमेंस कॉलेज में पीजी इन फैशन डिजाइनिंग में सीवान की बेटी संदली ने पूरे कॉलेज में पहला रैंक ला कर सिवान को गौरवान्वित किया, रिजल्ट देखने के बाद संदली को लोगों ने फोन कॉल करके बधाई दी एवं घर पर खुशियों का माहौल छा गया, संदली के पिता श्री कृष्ण प्रसाद एवं माता श्रीमती माधुरी देवी ने संदली को मिठाई खिलाकर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया साथ ही संदली के भाई युवा चित्रकार रजनीश कुमार एवं संजू मौर्या ने भी संदली को शुभकामनाएं दी कि वह आगे बढ़े और ऐसे ही जिले का नाम रोशन करें।
संदली का कहना है कि मुझे फैशन डिजाइनिंग में अव्वल आने का पूरा श्रेय मेरे अभिभावक, शिक्षक गण का है जिन्होंने आसान तरीके से मुझे डिजाइनिंग के वे तमाम पहलुओं को सीखलाएं मैं एच.ओ.डी सेमोसी मधुइत्यालियम मैम, प्रियंका मैम, आशा मैम, गीतांजलि मैम, पूर्णिमा मैम, वंदना मैम को कोटि कोटि प्रणाम करती हूं कि उन्होंने मुझपर अपना आशीर्वाद बनाए रखा, कुमारी ने बताया कि मैं आगे इसी फील्ड से कार्य करना चाहती हूं इसके अलावा मैं वेस्ट क्लॉथेज , वेस्ट मटेरियल का ज्यादातर यूज़ करके आज के दौर को देखते हुए नए-नए डिजाइन लोगों के लिए बनाना चाहती हूं।