सिवान अमृत सरोवर योजना के तहत सिवान सदर प्रखंड के पिठौरी एवं बाघड़ा पंचायत में सरकारी पोखरा का जीर्णोद्धार के लिए शुक्रवार को शिलान्यास किया गया। इस दौरान तालाब के सौंदर्यीकरण पर चर्चा की गई। अमृत सरोवर योजना के तहत करीब 491445 (चार लाख इक्यानवे हजार चार सौ पैतालीस रुपया) की लागत से सरकारी तालाब के जीर्णोद्धार का शिलान्यास प्रखंड विकास पदाधिकारी विनीत कुमार, मुखिया दिलीप कुमार यादव,कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार, प्रभारी प्रखंड समन्वयक रविकांत पंडित, पंचायत रोजगार सेवक विजय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। लोहिया स्वक्ष बिहार अभियान फेज 2 के अंतर्गत ठोस एवम तरल अपशिष्ट प्रबंधन इकाई के निर्माण के लिए पहले चरण में बाघडा एवम पिठौरी पंचायत को चयनित किया गया।
वहीं बीडीओ ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना एवं अमृत सरोवर अभियान के अंतर्गत पोखरे के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया। सरकार ऐसे बहुत सारे पोखरों एवं तालाबों की स्थिति सुधार रही है जो वर्षों से उपेक्षित है। पोखरे की खोदाई से न केवल जल संचय होगा, बल्कि इसकी सुंदरता को पर्यटन के रूप में बढ़ावा मिलेगा। मनरेगा के तहत लोगो को रोजगार मिलेगा। पोखरे की खोदाई, इसके ऊपर के हिस्से में इंटरलाकिंग, पौधारोपण जैसे बहुत सारे कार्य कराए जाने हैं।