जमीन खरीदने आए युवक की गला रेतकर हत्या
वर्तमान भारत, स्टेट डेस्क
जमुई सिकंदरा थानाक्षेत्र के आचार्यडीह गांव में अपराधियों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी है। अपराधियों ने युवक को अगवा कर लिया था।
जानकारी के अनुसार, आचार्यडीह गांव निवासी रामनंदन यादव का पुत्र सत्येंद्र कुमार अपने घर में सोया हुआ था। इसी बीच रात दस बजे के करीब किसी ने उसके मोबाइल पर फोन कर बाहर बुलाया। कुछ युवक उसे बुलाकर उसे अपने साथ लेकर चले गए।
परिजनों को लगा कि यहीं पास में कहीं जाकर बैठा होगा। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों में बेचैनी बढ़ गई।परिजनों ने सत्येंद्र को इधर-उधर खोजा लेकिन उसका रात तक पता नहीं चला।
वहीं, शुक्रवार की सुबह गांव के ही कुछ लोग शौच के लिए बहियार की ओर गए तो देखा कि केंदुआ आहर में युवक की लाश पड़ी है। इसके बाद लाश मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और मौके पर बड़ी भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। परिजनों के मुताबिक युवक बंगलोर में रहकर मजदूरी का कार्य करता था। दो दिन पहले ही वह गांव में ही जमीन खरीदने को लेकर घर आया था।
परिजनों का आरोप है कि जमीन खरीदने के रंजिश में ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। अपराधी शातिराना अंदाज में युवक की हत्या कहीं और करके उसकी लाश को गांव से महज 200 मीटर की दूरी पर आहर में लाकर फेंका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।