सिवान जिले में आजकल पशु चोरों ने आतंक मचा रखा है। माना जा रहा है की जिले में पशु चोरों का एक गिरोह अपना पैर पसार चुका है जो आए दिन घटना को बखूबी अंजाम दे रहा है। आए दिन पशु चोरी के कई मामले सामने आ रहे है। हालाकि जिला प्रशासन द्वारा पशु चोरों के गिरोह के किसी भी सदस्य को पकड़ने में सफलता नही मिल पाई है।
पचरुखी प्रखंड के सराय ओपी थाना क्षेत्र के बड़कागांव से गुरुवार की रात चोरों ने तीन गायों की चोरी कर ली। जिसके बाद से पशुपालकों में दहशत का माहौल है। पशुपालक रात रात भर जागकर अपने पशु की रखवाली करने पर मजबूर है। पशुपालको का कहना है कि कभी भी किसी तरह की घटना को अंजाम देने में सफल हो सकते है ।
पशुपालक ओम प्रकाश मिश्र का कहना है की मेरी गायों की चोरी गुरुवार की रात को चोरों द्वारा कर ली गई । घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह हुई जब मैं गाय को खिलाने के लिए चारा देने गया।
चोरी गई गायों में ओमप्रकाश मिश्र की दो तथा बाल्मीकि मिश्र की एक गाय हैं। काफी खोजबीन के बावजूद गाय का कहीं पता नहीं चला तो इसकी सूचना ओपी को दी गई। हालाकि खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा मामला दर्ज नही हो पाया था।
बताते चले कि कुछ दिन पूर्व पचरुखी प्रखंड के ही मंझरिया से तीन गायों की चोरी की गई तथा पचरुखी प्रखंड के ही घोडगहिया गांव से भी दो भैंस की चोरी गई थी।