सिवान । मजहब नही सिखाता आपस में वैर रखना,हिंदी है हम हिंदोसिता हमारा। यह वाक्य तब चरितार्थ हुआ जब राजद नेत्री और पूर्व सांसद मरहूम शहाबुद्दीन साहब की पत्नी हिना सहाब सिवान के गांधी मैदान में रामकथा सुनने पहुंची। सिवान बहुत पहले से ही कौमी एकता में अपना प्रबल स्थान बनाए रखा है। ये ऐसा पहला मौका नहीं है जब हीना साहब किसी धार्मिक आयोजन में पहुंची है बल्कि वह ऐसे कई धार्मिक आयोजनों में शिरकत कर चुकी है। पूर्व संसद मरहूम शहाबुद्दीन भी कई धार्मिक आयोजनों के गवाह बनते थे।
कथा सुनने पहुंचे हजारों लोगो ने कहा कि पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन भी सभी जाति धर्म को साथ लेकर चलते थे। उन्होंने हमेशा जात-पात से ऊपर उठकर क्षेत्र में काम किया, जिसका नतीजा रहा कि सिवान उनके समय में विकास की रफ्तार पकड़ सका और एक पहचान बन सका।
पूर्व सांसद मरहूम मोहम्मद शहाबुद्दीन रावण वध का कार्यक्रम भी बड़े पैमाने पर कराते थे। जिसमें हिंदू भाई लोग भी काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे और मुस्लिम समाज के लोग भी इसमें हिस्सा लेकर आपसी सौहार्द्र को मजबूत बनाकर एक मिसाल पेश करते थे।
बता दें कि सिवान के गांधी मैदान में श्री राम कथा का प्रवचन 5 मई से शुरू हुआ है जो 10 मई तक चलेगा। जहां बाहर से आये पूज्य राजन जी महाराज द्वारा राम कथा का प्रवचन चल रहा है।