सिवान जिले की 50वीं स्थापना वर्ष पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक प्रेममूर्ति पूज्य संत श्री प्रेमभूषण जी महाराज के परम शिष्य पूज्य राजन जी महाराज द्वारा नौ दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा का वाचन आज 2 मई से गांधी मैदान में शुरू होने जा रहा है। सनातन संस्कृति न्यास द्वारा कार्यक्रम आयोजित यह कार्यक्रम का शुभारंभ आज 2 मई शाम 5 बजे बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि 02 मई से 10 मई तक यह कार्यक्रम चलेगा।उन्होंने कहा कि आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
सीवान की पावन धरती पर प्रेम मूर्ति पूज्य संत श्री प्रेमभूषण जी महाराज के कृपा पात्र पूज्य राजन जी महाराज पहली बार गांधी मैदान में आ रहे हैं। कथा प्रत्येक दिन संध्या 5:00 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 9:00 बजे तक चलेगी। उन्होंने सभी से ऐतिहासिक स्वर्ण जयंती वर्ष पर श्रीराम कथा को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रूपेश कुमार, संयोजक नंद कुमार द्विवेदी,राकेश कुमार तिवारी,राजेश पाण्डेय अधिवक्ता विजय पांडेय, संयोजक विजय जादूगर, स्वागताध्यक्ष डॉ. शरद चौधरी, गणेश दत्त पाठक, राम प्रेम कुमार सिंह, दीपक कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।