सीवान

पचरुखी में बंधन बैंक कर्मचारी की दिनदहाड़े हत्या।

एक बार फिर अपराध और अपराधियों का मनोबल चरम पर

बैंक व सीएसपी कर्मी अपराधियों के निशाने पर
सिवान : पचरुखी थानाक्षेत्र में बुधवार की दोपहर बारह बजे के आसपास एक बंधन बैंककर्मी की इंदापुर-चांदपुर के बीच अपराधियों द्वारा शायद लूट में असफल रहने पर गोली मारकर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बैंककर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण जब घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति जख्मी अवस्था मे सड़क किनारे गिरा पड़ा है और काफी खून निकल रहा है पास ही थोड़ी दूरी पर मृतक की हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक भी गिरी पड़ी थी। मृतक पड़ोसी जिले सारण के मुफ़्सील थानाक्षेत्र के कारिंगाकोठी गांव निवासी फल्गु बैठा का पुत्र अजय कुमार बैठा बताया जाता है जो स्थानीय पचरुखी बंधन बैंक की शाखा में कार्यरत था। घटना के सम्बंध में स्थानीय महिलाओं का कहना था कि मृतक व्यक्ति बंधन बैंक का कर्मी है और थोड़ी देर पहले ही इंदापुर गांव से पैसे की वसूली कर वापस जा रहा था तभी रास्ते मे अज्ञात अपराधियों द्वारा इस कांड को अंजाम दे दिया गया।मृत व्यक्ति के पास से पैसे की लूट हुई है या नहीं यह भी पता नहीं चल सका है।स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पचरुखी व दरौदा थाने को सूचना दी गई जिसके बाद पचरुखी व दरौदा थाना के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल को देखने के बाद पचरुखी पुलिस के जवानों द्वारा मृत व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सिवान सदर अस्पताल भेज दिया। ज्ञात हो कि बंधन बैंक के कर्मी लगातार अपराधियों के निशाने पर है ।मंगलवार को भी जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र में एक बंधन बैंककर्मी को लूट के दौरान गोली मार दी गई थी और अब बुधवार को पचरुखी थानाक्षेत्र में इस कांड को अपराधियो द्वारा अंजाम दिया गया है। पचरुखी थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि लूट हुई है या नही अभी कुछ कहा नही जा सकता है,पर शीघ्र ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुँचा दिया जाएगा। ज्ञात हो कि जिले में विगत कुछ दिनों से कानून व्यवस्था की स्थिति में अप्रत्याशित रूप से गिरावट देखी जा रही है यह देखा जा रहा है कि अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है और वह दिन-प्रतिदिन अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर अपने मंसूबे में सफल हो रहे हैं और जिले वासियों के चेहरे पर एक भयानक डर देखा जा सकता है जिले के लोगों में अभी एक बार फिर से यह विचार आने लगा है कि क्या हम पुनः जंगलराज में वापसी कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button