Siwan राज्य अपीलीय प्राधिकार ने पचरुखी प्रखंड के कई प्रखंड शिक्षक की नियुक्ति को रद्द कर दिया है । और उन्हें स्कूल में उपस्थित होने पर भी रोक लगा दिया है। पचरुखी प्रखंड में विभिन्न विद्यालयों से 14 शिक्षको की नियुक्ति को रद्द करने का आदेश जारी किया गया है। पचरुखी प्रखंड के मध्य विद्यालय गम्हरिया से 1शिक्षिका की नियुक्ति रद्द की गई है। मध्य विद्यालय तरवारा तथा उर्दू मध्य विद्यालय तरवारा से एक एक शिक्षको की नियुक्ति रद्द की गई है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय तरवारा से 2 शिक्षको की नियुक्ति रद्द हुई है। जबकि शैदाबाद, कल्याणपुर,कैथी,श्रीकांत बंगरा , भरतपुरा, नुरुद्दीनपुर से एक एक शिक्षको की नियुक्ति रद्द हुई है। पिपरा से 2 शिक्षको की नियुक्ति रद्द की गई है।
सचिव प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई सह प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री रविरंजन पाण्डेय द्वारा बैठक कर आदेश जारी किया गया। उक्त शिक्षको की उपस्थिति स्कूल में अनिवार्य रूप से बंद कर दिया गया है। विकास पदस्थापित शिक्षक का नियोजन रद्द करने का आदेश दिया है। पचरुखी प्रखंड के गम्हरिया की शिक्षिका सरिता कुमारी,तरवारा के शिक्षक बाबूदीन अली द्वारा राज्य अपीलीय प्राधिकार पटना में दर्ज कराए गए वाद की सुनवाई के बाद प्राधिकार ने यह आदेश पारित किया है। इसमें प्राधिकार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को नियमानुकूल कार्रवाई करते हुए नियुक्ति रद्द करने का आदेश दिया है ।