बिहार में एक बार फिर मिले चार सौ से ज्यादा नए कोरोना मरीज
सबसे ज्यादा मरीज राजधानी पटना में मिले
बिहार में एक बार फिर मिले चार सौ से ज्यादा नए कोरोना मरीज
वर्तमान भारत,स्टेट डेस्क
बिहार में एक बार फिर से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली। पिछले 24 घंटों की बात करें तो राज्य में कुल 469 एक्टिव मरीज मिले। वहीं, इसमें दो लोगों की मौत हो गई। इस दौरान लिस्ट में सबसे ऊपर पटना रहा, जहां सर्वाधिक 189 संक्रमित पाए गए। इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 30, भागलपुर में 25, सहरसा में 22, सुपौल में 20, अररिया में 15, गया व मुंगेर में 13-13, समस्तीपुर व सीतामढ़ी में 11-11 मरीज पाए गए। वहीं, रोहतास में नौ, बेगूसराय व मधुबनी में आठ-आठ, बांका, कैमूर, खगड़िया, नालंदा व दरभंगा में सात-सात, किशनगंज, जमुई व सारण में छह-छह, औरंगाबाद व सीवान में पांच-पांच, वैशाली व पश्चिम चंपारण में चारचार, भोजपुर, पूर्णिया, शेखपुरा, जहानाबाद व मधेपुरा में तीन-तीन, लखीसराय व गोपालगंज में दो-दो और पूर्वी चंपारण में एक संक्रमित मिले।
इधर, पटना के बड़े अस्पताल AIIMS की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे मे 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद से ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप सा मच गया है। पटना जिले में बुधवार को 56 मुहल्लों से 189 नए कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि 24 घंटे में 36 लोगों ने कोरोना को मात दी। इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 1123 हो गई है। जो पटना एम्स, पीएमसीएच व आइजीआइएमएस, एनएमसीएच व चार निजी अस्पतालों में अभी भर्ती है।
बता दें कि बुधवार को राज्य में एक लाख 14 हजार 163 सैंपलों की जांच हुई। जिसमें एक्टिव संक्रमितों की संख्या 2350 पाई गई। वहीं अगर मंगलवार की बात करें तो, कुल 324 नए संक्रमित मंगलवार को पाए गए थे। वहीं, पटना में बुधवार को 189 तो मंगलवार के 130 नए मामलें सामने आए थे।
आपको बता दें कि बिहार में विगत 24 घंटों में 1,14,173 लोगों की जांच हुई है। अब तक कुल 8,25,435 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2350 है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.26 है।