कैसे हो छठ दबंगो ने सरकारी फंड से निर्मित सड़क को जेसीबी से काटकर किया अवरुद्ध।
मामला हसनपुरा के पडौली गांव का

हसनपुरा प्रखंड के पडौली गांव का सड़क विवाद का समाधान आज तक नही हो पाया । सड़क नही होने के कारण इस बार छठ पूजा के व्रतियों को घाट तक जाने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा इसी कारण इस बार लोग छठ के दिन घर पर ही छठ मनाने को मजबूर है। जिस सड़क को जेसीबी से दबंगो द्वारा काटकर अवरुद्ध किया गया है वह सड़क एक मात्र लोगो को घर से बाहर या बच्चो को स्कूल जाने का रास्ता था।
बता दे कि पडौली स्कूल से होते हुए यह सड़क राजकिशोर बैठा के घर होते हुए राजेंद्र पाण्डेय के घर तक जाता था जिस सड़क से लगभग 30 घरों के 70 परिवार के लोग आते जाते थे। सरकारी मद से निर्मित यह सड़क हरिजन परिवार और ब्राह्मण परिवार को घर से बाहर निकलने का एकमात्र सड़क था। इस सड़क को इसी गांव के माधव पाण्डेय द्वारा पहले जेसीबी मशीन द्वारा गड्ढा खुदवाकर मिट्टी को अपने निजी काम में उपयोग कर लिया गया और सरकारी मद से निर्मित ईटकरण को उखाड़कर ईट भी अपने मकान में लगा लिया गया।
वर्तमान स्थिति यह है की इनके द्वारा इस सड़क पर पिल्लर लगाकर काटेदार तार से बांधकर पूरी से लोगो का बाहर निकलना बंद कर दिया गया है।
आज दो साल पहले से यहां के लोगो द्वारा तत्कालीन पचरुखी थानाध्यक्ष रितेश मंडल और हसनपुरा अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई गई थी पर माधव पाण्डेय के धनबल के सामने सब बेकार। लोग पिछले दो सालों से न्याय का इंतजार कर रहे है पर आज तक लोगो को न्याय तो दूर कोई पदाधिकारी जांच करने तक नही पहुंचा है।