तीन साल की बच्ची को लेकर महिला प्रेमी संग फरार, सोशल मीडिया पर सुरक्षा की गुहार

तीन साल की बच्ची को लेकर महिला प्रेमी संग फरार, सोशल मीडिया पर सुरक्षा की गुहार
वर्तमान भारत, स्टेट डेस्क
मोतिहारी जिले के केसरिया थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। लोहरगंवा निवासी एक महिला अपनी तीन साल की बेटी को लेकर पुराने प्रेमी संग फरार हो गई। घटना के बाद महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपने और अपने प्रेमी की सुरक्षा की मांग की है।
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, लोहरगंवा निवासी आरती (बदला हुआ नाम) और राकेश (बदला हुआ नाम) के बीच प्रेम संबंध था। दोनों की पहली मुलाकात 2015 में केसरिया गर्ल्स हाई स्कूल में हुई थी, जब आरती 9वीं कक्षा की छात्रा थी। उस दौरान राकेश अक्सर स्कूल के आसपास आता था। दोस्ती के बाद दोनों का रिश्ता गहरा हो गया।
2018 में दोनों घर से भाग गए थे। हालांकि, परिजनों के समझाने और शादी कराने के वादे पर राकेश ने आरती को घर वापस भेज दिया। इसके बाद आरती के घरवालों ने उसकी शादी दिल्ली निवासी एक युवक से कर दी। शादी के बाद आरती दिल्ली में अपने पति के साथ रहने लगी।
दुबारा संपर्क और फरार होने की घटना
शादी के बाद आरती ने एक बेटी को जन्म दिया। आरती का आरोप है कि उसका पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था। इस बीच उसने राकेश से फिर से संपर्क करना शुरू कर दिया। 25 दिसंबर को आरती अपनी तीन साल की बेटी को लेकर राकेश के साथ फरार हो गई।
सोशल मीडिया पर अपील
फरार होने के बाद आरती ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया, जिसमें उसने अपने और अपने प्रेमी की सुरक्षा की मांग की।
पुलिस की प्रतिक्रिया
केसरिया थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि इस मामले में अब तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। आवेदन मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, आरती के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।
परिवार की चुप्पी और सवाल
इस घटना ने परिवार की चुप्पी और महिला के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच शुरू करने की तैयारी में है।