सिवान
सिवान में बकरीद को शांतिपूर्ण माहौल में मानने के लिए जवानों ने किया फ्लैगमार्च।
सिवान: बकरीद को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए शहर में शनिवार की शाम एसडीओ रामबाबू वैठा एवं एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान मुख्यालय अंतर्गत सभी थाने के पुलिस पदाधिकारी जवानों के साथ गश्त किए और शरारती तत्वों को मार्च के माध्यम से चेतने का संदेश दिया। इस दौरान एसएसबी के जवान भी मार्च में शामिल रहे। इस दौरान नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित,मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, महादेवा ओपी प्रभारी विपिन कुमार, सराय ओपी प्रभारी उपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
बकरीद को शांतिपूर्ण रूप से मानने के सिवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर बाजार में भी पुलिस के जवानों द्वारा फ्लैगमार्च किया गया।