मधेपुरा लोकसभा सीट पर JDU-RJD का टकराव तय, शरद यादव के बेटे शांतनु यादव ताल ठोकने को तैयार
मधेपुरा लोकसभा सीट पर JDU-RJD का टकराव तय, शरद यादव के बेटे शांतनु यादव ताल ठोकने को तैयार
वर्तमान भारत, स्टेट डेस्क
बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। इसी बीच मधेपुरा लोकसभा सीट पर जदयू और राजद के बीच टकराव तय हो गया है। फिलहाल यह सीट जदयू के कब्जे में है, लेकिन दिवंगत नेता शरद यादव की विरासत के तौर पर इसे राजद ने अपने लिए दावा किया है। अब शरद के बेटे शांतनु यादव ने इस विरासत को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। वह राजद की टिकट पर यहां मैदान में उतर सकते हैं।
शांतनु यादव ने कहा कि वह अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए मधेपुरा से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह राजद की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। हालांकि, राजद की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
मधेपुरा लोकसभा सीट बिहार के सबसे प्रतिष्ठित लोकसभा सीटों में से एक है। यहां से कई दिग्गज नेता चुनाव जीत चुके हैं। शरद यादव ने भी इस सीट से 1991, 1996, 1998, 2004 और 2009 में चुनाव जीता था। 2014 के चुनाव में जदयू के दिनेशचंद्र यादव ने यहां से जीत दर्ज की थी।
अगर शांतनु यादव राजद की टिकट पर चुनाव लड़ते हैं, तो यह सीट पर जदयू और राजद के बीच कांटे का मुकाबला होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीट पर कौन जीतता है।