राजनीति

राहुल के बयान पर BJP का हमला जारी, राजनाथ बोले- सेना ने करिश्मा किया, CM योगी ने शर्मनाक बताया, रिजिजू 3 साल पुरानी फोटो डालकर घिरे, कांग्रेस बोली- गजब फर्जीवाड़ा है।

राहुल के बयान पर BJP का हमला जारी, राजनाथ बोले- सेना ने करिश्मा किया, CM योगी ने शर्मनाक बताया, रिजिजू 3 साल पुरानी फोटो डालकर घिरे, कांग्रेस बोली- गजब फर्जीवाड़ा है।

वर्तमान भारत,सेंट्रल डेस्क 

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को भारत और चीन की सेना के बीच हुई झड़प पर सियासी बवाल जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि बॉर्डर के नजदीक चीनी कंस्ट्रक्शन राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है. उन्होंने कहा- चीन डोकलाम में जामफेरी रिज तक निर्माण कर रहा है. इससे नॉर्थ ईस्ट के प्रवेश द्वार सिलीगुड़ी कॉरिडोर को खतरा है. प्रधानमंत्री जी, चीन पर चर्चा कब होगी?

इस पर, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि राहुल गांधी का बयान मनोबल तोड़ने वाला है. इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. भारतीय सेना शौर्य और पराक्रम की प्रतीक है. जब-जब देश पर संकट आया, भारतीय सेना मुस्तैदी के साथ देश की सुरक्षा में लगी रही. नड्डा ने यह भी कहा, हम जानते हैं कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने कांग्रेस पार्टी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे. हम जानते हैं कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीनी दूतावास ने किस तरह से आर्थिक मदद और फंडिंग दी है. शायद यही वजह है कि राहुल गांधी बार-बार चीन और पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं. उन्होंने कहा, जब भारतीय सेना डोकलाम में थी, तब राहुल गांधी ने चुपचाप चीनी दूतावास में चीन के अधिकारियों से मुलाकात की थी. उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा पर सवाल उठाए थे. इससे साबित होता है कि वह भारत की भाषा नहीं बोलते हैं. मैं ऐसे बयानों की निंदा करता हूं, यह देश के प्रति राहुल गांधी की मानसिकता को दर्शाता है. उधर, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा- यह सेना के शौर्य पर सवाल है. हमने विपक्ष में नेताओं की मंशा पर कभी सवाल नहीं उठाया. हमने सिर्फ नीतियों के आधार पर बहस की है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि संसद में मैंने जो कहा है, उससे अलग बात नहीं कहूंगा. गलवान हो या तवांग, हमारे रक्षा बलों ने अपनी वीरता और पराक्रम को साबित किया है. सेना ने अपने साहस से बॉर्डर पर करिश्मा किया है. उन्होंने आगे कहा कि हमने विपक्ष में नेताओं की मंशा पर कभी सवाल नहीं उठाया. हमने सिर्फ नीतियों के आधार पर बहस की है.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चीन मसले पर राहुल के दिए बयान पर कहा है कि 1962 याद कर लो. चीन ने भारत के कितने क्षेत्र पर कब्जा किया था. राजीव गांधी के समय पिद्दी-पिद्दी से देश भी डराते थे. आज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं. एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण उनके नेतृत्व में हो रहा है. अगर किसी ने आंख उठाकर हमारे देश की तरफ देखने की हिम्मत की, चीन ने भी की थी, तो हमारी सेना ने चीन के सैनिकों की गर्दन तोड़कर चीन की सीमा में वापस फेंका था. हमारी सेना का अपमान न करे, केवल बातें न करें. अब भारत की तरफ कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता.

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी के बयान को अमर्यादित बताया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बयान बचकाना, देश विरोधी तत्वों को प्रेरित करने वाला और देश की बहादुर सेना को अपमानित करने वाला है. हम उनके इस बयान की निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि जब पूरा देश और दुनिया ये कह रही है कि हमारी बहादुर सेना ने चीन को करारा जवाब दिया है तो इस तरह का बयान देना शर्मनाक है.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू सैनिकों से मुलाकात करने की एक तस्वीर शेयर कर विवादों में घिर गए हैं. कांग्रेस ने उनके टि्वटर के इस फोटो पोस्ट को तीन साल पुराना बताया है. कांग्रेस के प्रवक्ता BV श्रीनिवास ने दोनों फोटो को एक साथ ट्वीट करते हुए लिखा है कि 2019 की तस्वीर का इस्तेमाल कर 2022 में सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा रहा है. दरअसल, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आज ट्वीट करके सैनिकों से मुलाकात की एक तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने तवांग को पूरी तरह सुरक्षित बताया. उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग में यांग्त्से क्षेत्र भारतीय सेना के बहादुर जवानों की पर्याप्त तैनाती के कारण अब पूरी तरह से सुरक्षित है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button