फलपुरा ग्राम कचहरी के सरपंच कन्हैया साह ने किया झंडोतोलन।
कानून का राज स्थापित करने का किया वादा।
हसनपुरा । आजादी 75 साल पूरा होने पर ग्राम कचहरी फलपुरा के सरपंच कन्हैया साह ने ग्राम कचहरी पर झंडोतोलन कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। सरपंच कन्हैया साह और सभी पंचों द्वारा स्वतंत्रता दिवस खूब धूमधाम से मनाया गया।
ग्राम कचहरी फलपुरा के सरपंच कन्हैया साह ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर फलपुरा ग्राम कचहरी के न्यायालय में सम्मान के साथ राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा। उन्होंने कहा की मेरा संकल्प है की ग्राम कचहरी फलपुरा में कानून का राज स्थापित किया जाए और समाज के सभी वर्गों, गरीब अमीर शोषित वंचित सभी को न्याय मिलें। इस अवसर पर कचहरी सचिव अंशु कुमारी,
उप सरपंच गौतम पासवान,संजय साह,गणेश पंडित लालबाबू साह शारदा साह रामबिलास पासवान यदुबंश साह शिव नाथ शर्मा शिक्षक योगेंद्र पासवान के साथ साथ पंचायत के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।