सिवान शहर में अगले सप्ताह से अतिक्रमण हटाना शुरू करेगी सिवान प्रशासन।
टीम गठित, जाम लगाने वाले दुकानदारों पर होगी करवाई।
सिवान शहर की सड़कों पर अवैध अतिक्रमण के कारण जाम की बढ़ रही समस्या पर रोक लगाने के लिए अगले सप्ताह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जायेगी। शहर के थाना रोड, स्टेशन रोड, राजेन्द्र पथ, अस्पताल रोड, थाना रोड व रजिस्ट्री कचहरी रोड में अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने बजापते हर रूट चार्ट भी तैयार कर लिया है।
अनुमंडल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, सीवान शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अधिकारी से लेकर पुलिस पदाधिकारी तक सड़क पर उतरेंगे। इस क्रम में 15, 16 व 17 जुलाई यानि की लगातार तीन दिनों तक शहर के सभी मुख्य मार्गों से अवैध अतिक्रमण व वाहन पार्किंग को हटाया जाएगा। अवैध अतिक्रमण करने वालों के साथ ही जिनकी दुकान के आगे वाहन खड़ा रहेगा उन पर भी जुर्माना लगाया जायेगा।
इधर, जिन पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति अतिक्रमण हटाने के लिए प्रतिनियुक्ति की गई है, उन्हें निर्धारित स्थल व रुट के अनुसार अवैध अतिक्रमण व पार्किंग हटाने का निर्देश दिया गया है। नगर परिषद के ईओ राहुलधर दुबे, सीवान सदर के कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार, सीवान सदर की राजस्व अधिकारी रागिनी गुप्ता व पचरुखी सीओ धर्मनाथ बैठा की प्रतिनियुक्ति तीसरे दिन अतिक्रमण हटाने के लिए की गई है। वहीं नगर परिषद के ईओ राहुल धर दुबे कोअतिक्रमण हटाने से पूर्व इसका प्रचार- प्रसार माइक के माध्यम से कराने को कहा गया है। वहीं अतिक्रमण हटाने के क्रम में वाहनों पर भी जुर्माना ठोका जायेगा। सदर एसडीओ रामबाबू बैठा ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के पहले दिन स्टेशन रोड से आंदर ढाला, स्टेशन रोड, डीएवी मोड़ होते हुए थाना रोड का अतिक्रमण हटाया जायेगा।