![](https://vartamanbharat.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241001-WA0440-780x470.jpg)
राजद का हल्लाबोल: स्मार्ट मीटर के खिलाफ बिहारभर में धरना प्रदर्शन
वर्तमान भारत, स्टेट डेस्क
पटना: बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर चल रही सियासत आज एक नए मोड़ पर पहुंच गई, जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने राज्यभर के जिला मुख्यालयों पर बिहार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पटना सिटी समेत कई जगहों पर राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध करते हुए धरना दिया।
विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद से बिजली के बिल में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है, जिससे आम जनता खासकर गरीब तबका परेशान हो रहा है। पटना सिटी में राजद नेताओं ने सरकार और बिजली कंपनियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के पीछे एक साजिश है, जिसका मकसद केवल कंपनियों को फायदा पहुंचाना है।
वहीं दूसरी ओर, सरकार लगातार स्मार्ट मीटर के फायदों को गिनाते हुए दावा कर रही है कि यह कदम बिजली आपूर्ति में पारदर्शिता और सुधार लाने के लिए आवश्यक है। सरकार के अनुसार, स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी पर अंकुश लगेगा और बिलिंग प्रक्रिया भी सटीक होगी। लेकिन, विपक्ष इन दावों को खारिज कर रहा है और इसे जनविरोधी नीति करार दे रहा है।
बनकटवा में धरना प्रदर्शन
बनकटवा प्रखंड मुख्यालय पर भी आज राजद के नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। राजद के नरकटिया विधायक डॉ. शमीम अहमद, प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद यादव, और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इस धरने का नेतृत्व किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार की सरकार स्मार्ट मीटर के जरिए गरीबों और आम जनता को लूटने का काम कर रही है।
वक्ताओं ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर से गरीबों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। राजद नेताओं ने यह मांग की कि सरकार तुरंत स्मार्ट मीटर लगाने का काम बंद करे और जनता को हो रही समस्याओं का समाधान करे।
स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर इस विरोध ने राज्य में राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। आने वाले दिनों में इस पर सरकार और विपक्ष के बीच और टकराव की उम्मीद जताई जा रही है।