अपराध की योजना बनाते दो बदमाश गिरफ्तार, देसी पिस्टल और गोली बरामद
अपराध की योजना बनाते दो बदमाश गिरफ्तार, देसी पिस्टल और गोली बरामद
वर्तमान भारत, स्टेट डेस्क
मोतिहारी: स्थानीय पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए घोड़ासहन थाना क्षेत्र के कदमवा नहर चौक के पास से सुधा डेयरी की गाड़ी से लूट की योजना बनाते दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से इटली निर्मित लोडेड पिस्टल और गोलियां भी बरामद की हैं।
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि कदमवा गांव से मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। सूचना थी कि कुछ बदमाश सुधा डेयरी की गाड़ी को लूटने की योजना बना रहे थे। इस कार्रवाई में सचिन कुमार और रंटू कुमार, दोनों कदमवा यादव टोला के निवासी, पुलिस के हत्थे चढ़ गए। हालांकि, उनके साथ शामिल अन्य तीन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहे, जिनकी पहचान की जा रही है।
पुलिस ने मौके से देसी पिस्टल और गोलियों के साथ अन्य आपराधिक सामान भी जब्त किया। गिरफ्तार बदमाशों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय के अलावा अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार, दरोगा मधुकर कुमार, दीपक कुमार समेत पुलिस बल के अन्य अधिकारी शामिल थे।
पुलिस अब फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है और उनके खिलाफ जल्द ही सख्त कार्रवाई की उम्मीद है।