सिवान। ग्राम पंचायत भवन फलपुरा में कैंप लगाकर पात्र किसानों के प्रमाण पत्रों को अपडेट किया गया। हसनपुरा प्रखंड के ग्राम ग्राम पंचायत फालपुरा पंचायत भवन में कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लाभार्थियों का किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले लाभ को लेकर पात्रों का प्रमाण पत्र अपडेट किया गया। जिसमें लाभार्थियों का आधार कार्ड बैंक पासबुक जमीन का विवरण और मोबाइल नंबर अपडेट कराया गया।
प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल किसान सम्मान निधि के रजिस्ट्रेशन में यदि कोई कमी है, उनका डॉक्यूमेंट में संशोधन का कार्य किया गया या किसी वजह से सम्मान निधि का पैसा नहीं आ रहा है तो भी उसका तत्काल निदान किया गया। पीएम किसान योजना के तहत सभी पीएम किसान पंजीकृत किसानों को 14 वें किस्त की राशि प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी पूरा करना अनिवार्य है। ओटीपी आधारित ई-केवाईसी पीएम किसान पोर्टल से किया गया। यह कैंप दो दिनों के लिए लगाया गया आज अंतिम दिन सैकड़ों किसानों के समस्याओं का निदान किया गया। इस दौरान पर मौके पर प्रखंड स्तरीय कर्मचारी,नरेंद्र किशोर सिंह कृषि समन्वयक, कलाम अंसारी कृषि सलाहकार और शैलेश कुमार राय कार्यपालक सहायक व अन्य लोग मौजूद रहें।