पटना इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां सिविल कोर्ट में विस्फोट से हड़कंप मच गया है। इस घटना में दरोगा सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं। आनन-फानन में मौके पर कई आलाधिकारी पहुंच गये हैं।
बिहार की राजधानी पटना के सिविल कोर्ट में बम धमाका हुआ। शुक्रवार को हुए इस धमाके में एक दारोगा जख्मी हो गए हैं। बड़ी बात ये है कि बम को बतौर सबूत कोर्ट लाया गया था ताकि संबंधित केस के जज को दिखाया जा सके। लेकिन उसी दौरान बम में धमाका हो गया। धमाके के बाद कोर्ट में अफरातफरी मच गई। धुआं छंटा तो पता चला कि बम को लाने वाले दारोगा घायल हो गए हैं। लेकिन इस अजीब वाकये के दौरान अदालत के कैम्पस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। एकबारगी सबको लगा कि कोर्ट में कोई वारदात हुई है। लेकिन थोड़ी देर में पता चल गया कि ये कोई वारदात नहीं बल्कि दुर्घटना थी।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को कोर्ट में एक केस के सबूत के तौर पर अगमकुआं थाने के दारोगा एक बम साथ लाए थे। ये बम केस में एक सबूत था, लेकिन इसी दौरान बम अचानक फट गया और अगमकुआं थाने के दारोगा इस विस्फोट में घायल हो गए। घायल दारोगा को इलाज के लिए फौरन पीएमसीएच ले जाया गया। हादसे में घायल होने वाले दारोगा का नाम सुधीर कुमार है। वो कोर्ट में सबूत के तौर पर बम लाए थे, वो बम को लेकर अभियोजन कार्यालय में पहुंचे थे। लेकिन अभियोजन दफ्तर में ही बम में धमाका हो गया।