यूपी

किसान का बेटा एमबीबीएस कोर्स में चयनित

किसान का बेटा एमबीबीएस कोर्स में चयनित

वर्तमान भारत, सेंट्रल डेस्क 

 कौशांबी।  जनपद  के पश्चिम शरीरा निवासी रामू कुमार पुत्र श्री पृथ्वीपाल पेशे से किसान है,इनका पुत्र राहुल भास्कर अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत नीट-2022 परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए MBBS कोर्स हेतु चयनित हो गया।बताते चलें कि राहुल भास्कर के चाचा डॉ० अभिषेक भास्कर।(B.Sc,MBBS,MD) स्वरूपरानी हॉस्पिटल प्रयागराज में कार्यरत हैं।वही उनके छोटे चाचा हरिश्चंद्र भास्कर एक अध्यापक। राहुल भास्कर ने इस सफलता का श्रेय अपने दोनो चाचा के कुशल मार्गदर्शन और स्वयं की कड़ी मेहनत को मानते हैं। राहुल का सपना है कि MBBS डॉक्टर बनने के बाद गरीबो मजबूरों के लिए निशुल्क हॉस्पिटल खोलकर समाज की सेवा करूंगा और समाज के बच्चो को मेडिकल में शिक्षा के लिए प्रेरित करूंगा। वही अध्यापक हरिश्चन्द्र ने बताया कि मेरा भतीजा राहुल बचपन से डॉक्टर बनना चाहता था ।जिसके लिए बचपन से ही दवाओं का ज्ञान लेना सुरु कर दिया था और अपने बड़े चाचा जो।MBBS ,MD है ।उनसे MBBS में दाखिला लेने के लिए सलाह और ज्ञान प्राप्त करता रहता था। आज वही लगन राहुल के काम आया राहुल के सफलता से पश्चिम सरीरा में खुशी का माहौल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button