डी.वी.एम.पब्लिक स्कूल में मनाया गया बाल दिवस, बांटी गई मिठाइयां।
मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाए रही मौजूद।
सिवान । शहर के कंधवारा में स्थित डी.वी.एम. पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल डा अभिषेक शुक्ला ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती सोमवार को बाल दिवस के रूप में मनाई गई। इसके उपलक्ष्य में सोमवार को डीवीएम पब्लिक स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों का मन मोहा।
डीवीम पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डॉ अभिषेक शुक्ला ने बाल दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया की स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जो बच्चो से काफी लगाव रखते थे। इसी कारण 14 नवंबर यानी इनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
स्कूल के विज्ञान की शिक्षिका आस्था सिंह ने बच्चो को खेल सामग्री और किताब देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सभी वर्ग के वर्ग शिक्षको द्वारा अपने अपने वर्ग में केक काटकर तथा मिठाइयां बांटकर बच्चो को बाल दिवस की बधाई दी गई। मौके पर शिक्षिका आस्था सिंह,सुमन सिंह,वृति कुमारी,सरोज पाठक,रिंकू मैम,रूपम पाण्डेय,सारिका इत्यादि उपस्थित रहे।