कोरोना

कोरोना ब्लास्ट, 154 दिन बाद सामने आए 422 केस, 1741 एक्टिव मरीज

एम्स पटना में वैशाली की युवती की मौत

कोरोना ब्लास्ट, 154 दिन बाद सामने आए 422 केस, 1741 एक्टिव मरीज

वर्तमान भारत,स्टेट डेस्क

बिहार में कोरोना के आंकड़े लगातार डरा रहे हैं। 154 दिन बाद 24 घंटे में बिहार में कोरोना के 422 मरीज सामने आए हैं। पटना से 165 मरीज मिले हैं। इससे पहले 5 फरवरी को राज्य में कोरोना के 442 मरीज मिले थे। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1741 और पटना में 970 हो गई है।

शुक्रवार को गया में सबसे अधिक 46, मुजफ्फरपुर में 24, बांका में 23, वैशाली में 17, भागलपुर में 17, बेगूसराय में 14, जहानाबाद में 14 संक्रमित मरीज मिले हैं। राज्य की पॉजिटिविटी रेट 0.362 फीसदी जबकि पटना की बढ़कर 2.50 फीसदी हो गई है।

उधर, पटना एम्स में भर्ती वैशाली की रहने वाली कोरोना संक्रमित 20 साल की युवती की शुक्रवार को मौत हो गई। वह ब्लड कैंसर से भी पीड़ित थी। पटना एम्स में कोरोना के नोडल अफसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि युवती पहले महावीर कैंसर अस्पताल में भर्ती थी। वहां से शुक्रवार को तड़के आई। जांच में कोरोना संक्रमित निकली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button