मुजफ्फरपुर में एक साथ मिले कोरोना के 3 मरीज, 12 साल का लड़का भी संक्रमित
मुजफ्फरपुर में एक साथ मिले कोरोना के 3 मरीज, 12 साल का लड़का भी संक्रमित
वर्तमान भारत, स्टेट डेस्क
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक साथ कोरोना के तीन नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। तीनों मरीज आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब चार हो गई है।
जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सीके दास ने बताया कि तीनों मरीज आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव मिले हैं। एसकेएमसीएच में इनके सैंपल की जांच हुई है। संक्रमित मरीजों में 12 वर्ष का बच्चा और 20 वर्ष की युवती भी शामिल है।
तीन में से दो मरीजों का सैंपल सदर अस्पताल और एक का एसकेएमसीएच में लिया गया था। इनमें दो कटरा और एक मीनापुर प्रखंड का रहने वाला है. तीनों सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित थे।
डॉ. दास ने बताया कि तीनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री का पता किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें भीड़-भाड़ में जाने से बचना चाहिए। साथ ही अगर बाहर निकलें तो मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें।
इससे पहले भी बिहार में कोरोना के नए मामले सामने आ चुके हैं। पटना, गया और दरभंगा में भी कोरोना के मरीज मिले हैं।