पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में शुक्रवार को सीबीआइ ने कोर्ट में शो कॉज का जवाब सौंपा। विशेष एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पुनीत कुमार गर्ग ने सुनवाई के लिए आठ जुलाई की तिथि निर्धारित की है। सीबीआइ के इंस्पेक्टर ने कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल कर कहा था।
कि गवाह बदामी देवी की मौत हो है जबकि पिछली सुनवाई में कोर्ट में उपस्थित होकर बदामी देवी ने कहा था कि वह जिंदा है। इस प्रकरण के बाद कोर्ट ने सीबीआइ से शो कॉज किया था। बदामी देवी ने कोर्ट से कहा था कि समाचार पत्र से जानकारी मिलने के बाद वह कोर्ट में आयी है। सीबीआइ ने कभी मुझसे गवाही के लिए संपर्क नहीं किया था।
हिंदी दैनिक ‘हिंदुस्तान’ के पत्रकार राजदेव रंजन की 2016 में पांच अपराधियों ने सीवान में घर जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले सीबीआई ने गवाह बादामी देवी से पूछताछ के लिए सम्मन जारी करने की मांग की थी जिसे अदालत ने जारी किया था। हालांकि बाद में 24 मई को केंद्रीय जांच एजेंसी ने बादामी देवी को मृत घोषित कर दिया और अदालत के समक्ष उनकी मृत्यु सत्यापन रिपोर्ट भी पेश की थी।