बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में आज कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। आज कैबिनेट की बैठक में बिहार में खराब मानसून पर भी चर्चा हुआ।
बिहार में सूखे को देखते हुए सरकार ने डीजल अनुदान देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लग गई है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में बिहार राज्य आकस्मिकता निधि से कुल ₹29 करोड़ 95 लाख की अग्रिम स्वीकृति दी गई है. प्रति लीटर डीजल पर अनुदान ₹60 की होगी. खरीफ फसलों के लिए 1 एकड़ में एक सिंचाई के लिए 10 लीटर डीजल खपत के अनुसार कुल 600 रू प्रति एकड़ की दर से अनुदान मिलेगा। बिचड़ा बचाने एवं जूट की दो सिंचाई के लिए 1200रू प्रति एकड़ तथा धान, मक्का और खरीफ फसलों के तहत दलहनी, तिलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगंधित पौधों के लिए एक खेत के लिए अधिकतम 3 सिंचाई के लिए अधिकतम 00 साल के लिए 1800 प्रति एकड़ की दर से अनुदान मिलेगा।