बंगाल

तो क्या अभिषेक बनर्जी तोड़ देंगे टीएमसी को, अब लगने लगे कयास।

अभिषेक बनर्जी का बंगाल में लगा पोस्टर,लिखा है कुछ ही दिनों में होगी नई टीएमसी

कोलकाता के कईं इलाकों में तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी की तस्वीरों वाले पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर्स में दावा किया गया है कि ”छह महीने में नई और सुधरी हुई तृणमूल कांग्रेस अस्तित्व में आएगी।” वहीं अभिषेक बनर्जी के ये पोस्टर्स नजर आने के बाद पार्टी के राजनीतिक भविष्य को लेकर नई अटकलें लगाई जाने लगी हैं। राजनीतिक पंडित इस बात को लेकर चर्चा करने लगे हैं कि क्या पार्टी के दो फाड़ होने वाले हैं या कि कुछ और ही नया नजर आने वाला है। यह पोस्टर ज्यादातर दक्षिण कोलकाता के हाजरा और कालीघाट इलाके में लगाए गए हैं। सबसे हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि इन पोस्टर्स में कहीं भी ममता का चेहरा या नाम नजर नहीं आ रहा है।

पहले भी अभिषेक बनर्जी और ममता बनर्जी में तकरार देखी जा चुकी है। इसके पीछे की वजह यह कि अभिषेक बनर्जी ने वन मैन, वन पोस्ट की नीति को बढ़ावा दिया था। जिसके तहत उनका कहना था कि पार्टी एक व्यक्ति एक पद की नीति को लागू करे। वहीं सीएम ममता बनर्जी के समर्थक, पार्टी के पुराने नेताओं ने इस नीति का विरोध किया था। यह वो दौर था, जब इस पूरे प्रकरण को लेकर ममता खुद अभिषेक बनर्जी से सीधे बात नहीं कर रही थीं। इसके विरोध में अभिषेक बनर्जी के समर्थकों ने सोशल मीडिया में अभियान भी चलाया था। इसको लेकर मु्ख्यमंत्री और पार्टी महासचिव के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। जिसके बाद ममता बनर्जी ने बाकायदा पार्टी की आपातकालीन बैठक बुलाई थी।

अभिषेक बनर्जी के करीबी माने जाने वाले और टीएमसी के राज्य महासचिव कुणाल घोष का भी बयान इन पोस्टर्स को लेकर सामने आया है। कुणाल ने कहा कि इन पोस्टर्स में कुछ भी गलत नहीं है। साथ ही कहा कि अभिषेक बनर्जी समय-समय पर कहते रहे हैं कि हमें खुद को ज्यादा से ज्यादा सीखने और सुधार करने की जरूरत है। हमें जनता की उम्मीदों को पूरा करने की जरूरत है। शायद यही वजह है कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके भाषणों को लेकर पोस्टर्स लगाए हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button