पडौली में नवदुर्गा के पूजन का आज नौवा दिन,किया गया हवन।
भजन कीर्तन से पूरे गांव में रहा भक्ति का माहौल।

सिवान हसनपुरा प्रखंड के पडौली गांव के नवनिर्मित काली मंदिर में मां दुर्गा का पूजन काफी धूम- धाम और हर्षोल्लास के माहौल में चल रहा है। आज नवरात्रि के नवमी तिथि पर पूरे ग्रामीणों के उपस्थिति में यजमान गाया प्रसाद और उनके पुत्र विकास प्रसाद द्वारा हवन का कार्यक्रम कराया गया। काफी संख्या में जुटी ग्रामीण महिलाओं द्वारा पारंपरिक मांगलिक गीतों के साथ भजन कीर्तन के साथ मां दुर्गा का आराधना किया गया ।
पूजन के दौरान वेद मंत्र के साथ पूरे गांव को भक्तिमय करने वाले आचार्य पंडित श्री विपेंद्र पाण्डेय ने बताया की नवरात्रि का समापन नवमी तिथि पर हो जाता है। इस दिन मां दुर्गा की पूजा के साथ साथ उनके नाम से हवन भी किया जाता है। कहते हैं हवन से संतुष्ट होकर देवी देवता भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं। हवन करने से मन पवित्र होता ही है साथ ही घर में भी सकारात्मकता बनी रहती है। मान्यताओं के अनुसार, नवमी तिथि के दिन हवन करने से बहुत ही शुभ फल मिलता है। इस दिन जो हवन किया जाता है वह भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूरा करता है।
नौ दिनों से चल रहे इस पूजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले बिट्टू प्रसाद ने बताया की कल सुबह 10 बजे से कन्यापूजन के बाद मूर्ति विसर्जन का काम किया जाएगा।