मवेशियों की चोरी में फंसे चोर, स्कॉर्पियो छोड़कर फरार
मवेशियों की चोरी में फंसे चोर, स्कॉर्पियो छोड़कर फरार
वर्तमान भारत, स्टेट डेस्क
मोतिहारी के फेनहारा थाना क्षेत्र के गबंधी गांव में शुक्रवार रात चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। स्कॉर्पियो सवार अज्ञात चोरों ने गांव के दरवाजों पर बंधे दर्जनभर बकरी, खसी और बोका को चुरा लिया। चोरों ने जानवरों के मुंह टेप से सील कर दिए ताकि उनकी आवाज न निकल सके। इन जानवरों को गाड़ी की पिछली सीट पर रखकर चोर भागने की कोशिश कर रहे थे।
चोरी के दौरान ग्रामीणों की नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। खुद को घिरा देखकर चोर स्कॉर्पियो और चोरी किए गए जानवर वहीं छोड़कर भाग निकले।
ग्रामीणों की सतर्कता से टली बड़ी घटना
घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही फेनहारा थानाध्यक्ष शानू गौरव ने गश्ती गाड़ी को मौके पर भेजा। पुलिस ने स्कॉर्पियो और सभी मवेशियों को कब्जे में लेकर थाना पहुंचाया।
पुलिस जांच में जुटी
थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य सुरागों के आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास जारी है। ग्रामीण चोरी हुए जानवरों की सूची तैयार कर पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है।
यह घटना ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता का एक बेहतरीन उदाहरण है। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।