अरवल में सैन्य सम्मान के साथ हुआ मेजर मनोज कुमार का अंतिम संस्कार
वर्तमान भारत, स्टेट डेस्क
अरवल। चीन की सीमा पर शहीद हुए मेजर मनोज कुमार का बुधवार को अरवल जिले के लोदीपुर गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में अरवल के डीएम वर्षा सिंह, एसपी मो काशिम, एसडीपीओ बीडीओ, थाना अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
दानापुर कैंट से ब्रिगेडियर आरके घोष सैन्य पदाधिकारियों के साथ बलिदानी का पार्थिव शरीर लेकर गांव पहुंचे थे। पार्थिव शरीर से लिपटकर पिता, पत्नी व भाई रोने बिलखने लगे। पूरा माहौल गमगीन हो गया।
सैन्य अधिकारियों ने पार्थिव शरीर को सेना की गार्ड ऑफ ऑनर से सलामी दी। इसके बाद पार्थिव शरीर को अरवल सोन नदी के किनारे ले जाया गया, जहां अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में सेना के बैंड ने राष्ट्रगान बजाया।
मेजर मनोज कुमार के पिता अशोक कुमार प्रभाकर ने कहा कि उनका बेटा देश के लिए शहीद हुआ है। वह हमेशा उनकी शहादत को याद रखेंगे।
मेजर मनोज कुमार 2016 में एनडीए से पास आउट हुए थे। उनकी डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। वह चीन की सीमा पर तैनात थे।