सिवान संवाददाता हसनपुरा प्रखंड के फलपुरा पंचायत के पडौली गांव के पूरब चवर में सिचाई कार्यो के लिए लगाए गए बिजली ट्रांसफार्मर की तार चोरों द्वारा काट लेने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। इससे क्षेत्र के किसानों को पटवन में कठिनाई हो रही है।
जानकारी के अनुसार, किसानों को फसल सिचाई के लिए गांव से पुरब के चवर में बिजली टांसफार्मर लगाया गया था जिससे किसान मोटर पंपसेट से सिचाई करते थे। ग्रामीण किसानों ने बताया कि बिजली ट्रांसफार्मर लगने से कम खर्च में सिचाई हो जाती थी। लगभग दो साल पूर्व बिजली ट्रांसफार्मर की तार सहित लगभग 40 पोल का तार चोरों द्वारा काट लिया गया। तार कट जाने के बाद से किसानों को सिंचाई कार्य में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसके बाद से किसानों को सिंचाई के लिए काफी खर्च उठाना पड़ता है। सिंचाई में ज्यादा खर्च के कारण किसानों अपनी पूरी जमीन पर फसल लगाने में भी सक्षम नही है।
फलपुरा पंचायत के पडौली गांव के पूरब चवर में दो वर्ष पूर्व बिजली टांसफार्मर लगाया गया था। इससे किसान अपनी फसल का सिचाई करते थे, लेकिन चोरों द्वारा तार काट लेने के कारण यहां के किसान इस सुविधा से वंचित हो गए हैं।
इस चवर में कई गावों के किसानों का जमीन है। और सभी गावों के किसान इस चवर में बिजली से सिंचाई का लाभ लेते थे जो अब इस लाभ से वंचित हो गए है। किसानों ने बताया कि गांव के पूर्व चवर में लगे ट्रांसफार्मर से 150 एकड़ जमीन से भी ज्यादा की सिचाई होती थी। बिजली से चलने वाली मोटर पंपसेट से सिचाई करने से कम खर्च लगता है।
हालाकि चोरी की इतनी बड़ी घटना की जानकारी बिजली विभाग के किसी कर्मचारी और पदाधिकारी के कानो तक नही पहुंची है। चोरी के दो साल बीत जाने के बाद भी आज तक कोई भी कर्मचारी आज तक इसकी सुध लेने भी नही आया है।