बिहार में 7 अगस्त को होगा विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन।
महंगाई के खिलाफ सभी विपक्षी दल होंगे एक साथ।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में राजद प्रदेश कार्यालय में आज महागठबंधन की बैठक हुई। सभी विपक्षी दल आज हुई बैठक में शामिल हुए। बैठक में यह फैसला लिया गया कि 7 अगस्त को पूरे बिहार में बड़ा आंदोलन होगा। महागठबंधन के सभी साथी महंगाई-बेरोजगारी और अग्निपथ स्कीम को लेकर प्रदर्शन करेंगे। इस बात की जानकारी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दी। तेजस्वी ने कहा कि मुहर्रम को देखते हुए तिथि को बदला गया है। पहले प्रदर्शन का कार्यक्रम 9 अगस्त था अब 7 अगस्त को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया जाएगा।
बता दें कि राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा 15 जुलाई को पटना आ रहे हैं। यशवंत सिंन्हा के आगमन से लेकर चुनावी कार्यक्रम से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई। महागठबंधन की बैठक में कांग्रेस विधायक शकील अहमद, माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा, पूर्व राज्य सचिव के० डी० यादव, भाकपा के राज्य सचिव राम नरेश पांडेय, माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी, राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ० मनोज झा, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता बैठक में शामिल हुए। सभी पार्टियों के प्रतिनिधि नेताओं ने एक स्वर में यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन एवं वोट देने का फैसला लिया।
वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना आगमन पर तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रोटोकॉल के नाते हमें भी पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता मिला है। हम भी उस कार्यक्रम में शामिल होंगे। बिहार को क्या चाहिए यह पीएम मोदी बेहतर जानते हैं मांगने की क्या बात है। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम सरकार के द्वारा आयोजित नहीं की गयी है बल्कि विधानसभा अध्यक्ष इसका आयोजन कर रहे हैं। वही सरकार पर हमला बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि बिहार में अराजकता का एकमात्र कारण बढ़ रही बेरोजगारी है। जिसके कारण लोगों का पलायन लगातार जारी है। बिहार में जो रियल मुद्दे हैं जिस समस्या को लोग झेल रहे हैं उस पर सरकार को ध्यान देनी चाहिए।