सिवान के बड़हरिया प्रखंड की पड़रौना खुर्द पंचायत के सावना गांव के मित्र रंजन कुमार के खेत में धान की श्रीविधि से शुक्रवार को रोपनी की गयी। इस मौके पर प्रभारी बीटीएम सतीश सिंह ने स्वयं धान की रोपनी की व कृषकों व मजदूरों को श्रीविधि से रोपनी कर इसके तकनीक के बारे में जानकारी दी। इसपर श्रीविधि से धान की रोपनी के फायदे बताते हुए कहा कि परंपरागत खेती की जगह अत्याधुनिक तरीके से खेती कर किसान अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ कर सकते हैं। इस मौके पर कृषि समन्वयक नौशाद आलम, किसान सलाहकार संजीव कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद थे।
बता दें कि श्री विधि से धान की खेती करने पर बेहतर उत्पादन प्राप्त होता है। इससे किसानों को कई लाभ मिलते हैं, जैसे बीज की संख्या कम लगती है, साथ ही मजदूर भी कम ही लगते हैं। इसके अलावा खाद और दवा का कम उपयोग करना पड़ता है।