क्राइमबेतिया

मनीष कश्यप ने किया सरेंडर,कुर्की के लिए पुलिस पहुंची उनके घर।

बिहार के युटुबर मनीष कश्यप ने किया सरेंडर।

बेतिया संवाददाता यूट्यूबर मनीष कश्यप के घर शनिवार सुबह कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू हो गई। पश्चिम चंपारण जिले के विभिन्न जिलों की टीम सुबह-सुबह मनीष कश्यप के घर पहुंची। छापेमारी की ये कार्रवाई मझौलिया थाना क्षेत्र के महना डुमरी गांव में हुई। मझौलिया कांड संख्या 193/21 मामले में बेतिया पुलिस कुर्की जब्ती की कार्रवाई हुई। इससे पहले उच्च न्यायालय ने मनीष कश्यप की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। मनीष कश्यप पर सिर्फ बेतिया में सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। पांच मामलों में उस पर आरोप पत्र भी दाखिल किया जा चुका हैं। उसे एक मामले में जमानत मिल चुकी है। जबकि एक मामले में पटना हाई कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया। इस कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू होने के बाद मनीष कश्यप ने सरेंडर कर दिया। बेतिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि मनीष कश्यप ने जगदीशपुर थाना पहुंच कर पुलिस के समक्ष सरेंडर किया।

पुलिस टीम पश्चिम चंपारण के महनवा गांव में मनीष के घर कार्रवाई कर रही है। बता दें कि तमिलनाडु प्रकरण को लेकर यूट्यूबर मनीष कश्यप पर अफवाह और भ्रामक तथ्य फैलाने का आरोप है। इसको लेकर उसपर दो प्राथमिकी दर्ज हैं। दोनों ही प्राथमिकी आर्थिक इकाई थाने में दर्ज की गई हैं।

इसके अलावा, मनीष के खिलाफ ट्विटर पर खुद की गिरफ्तारी का झूठा पोस्ट डालने का भी आरोप है। इसको लेकर भी उसपर प्राथमिकी दर्ज की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button