बिहार

समस्तीपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद,बैंक में दिन दहाड़े 65 लाख की लूट

समस्तीपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद,बैंक में दिन दहाड़े 65 लाख की लूट

वर्तमान भारत,स्टेट डेस्क 

समस्तीपुर में एक तरफ जहां अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ प्रशासन अपनी गलतियों से सबक लेने के लिए तैयार नहीं है। पिछले हफ्ते ही सिनेमा हॉल के मालिक के घर और एक आभूषण शोरूम में दिनदहाड़े करोड़ों की लूट की वारदात की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि अब शहर के रोसड़ा से लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। रोसड़ा सेंट्रल बैंक की एरौत शाखा से अपराधियों ने सोमवार को करीब 11 बजे 65 लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद आराम से बाइक से निकल भागे। ग्राहक बनकर घुसे अपराधियों ने वहां बैठे सभी कर्मी को गन प्वाइंट पर कब्जे में ले लिया। पहले काउंटर पर रखे सभी रुपये लिए। इसके बाद चेस्ट में रखे सभी रुपये लेकर चलते बने।

बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने कार्टन और बैग में रुपये रखकर फरार हो गए। सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और बैंककर्मियों ने भी इधर-उधर फोन करना शुरू किया। मुरादपुर के रास्ते भाग रहे एक बदमाश को लोगों ने बाइक समेत पकड़ लिया। उसका दूसरा साथी भाग निकलने में कामयाब रहा। लोग अभी भी उसका पीछा करने में जुटे हैं।

बैंककर्मियों ने बताया कि सभी ट्रांसपोर्ट के लिए बनी वर्दी और हेलमेट पहनकर अंदर घुसे थे। कर्मियों ने समझा रोड ट्रांसपोर्ट के कर्मी हैं। अंदर प्रवेश करते ही बैंक शाखा के तीन कर्मी और चार ग्राहकों को पिस्तौल की नोंक पर कब्जे में ले लिया। पहले कैश काउंटर पर बैठे कैशियर से सभी रुपये ले लिए। बाद में चेस्ट को खोलकर वहां रखे सभी रुपये लूट लिए। दो कार्टन, चार बैग और एक झोला में रुपये रखकर लेकर चलते बने।

इस बीच एक बैंककर्मी ने अपने स्थानीय संबंधियों को फोन कर सूचना दी। सूचना पर सक्रिय मुरादपुर के ग्रामीण ने एक बाइक पर सवार दो युवक को पकड़ लिया। इसमें से एक फरार हो गया तो वहीं दूसरा गिरफ्त में रहा। उसके पास से रुपये से भरा दो बैग व एक कार्टन बरामद हुआ। एक बदमाश की पहचान बछवाड़ा निवासी राजन कुमार के रूप में हुयी है। ग्रामीण व पुलिस दूसरे भागे गए बदमाश की खोज में लगी है। पुलिस अधीक्षक के इंतजार में बरामद बैग से रुपये को नहीं निकाला गया है।

उल्लेखनीय है कि समस्तीपुर जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन बैंक लूट, डकैती, हत्या जैसी बड़ी वारदात होती रहती है। बीते 6 दिसबंर को मंगलवार सुबह तीन बजे नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 स्थित भोला टॉकीज सिनेमा हाल के संचालक स्व. अनिल सिंह के मकान में हथियारबंद बदमाशों ने घुसकर लूटपाट की। इस दौरान आठ-दस की संख्या में आए डकैतों ने काफी देर तक पिस्टल की नोंक पर गृहस्वामी को कब्जे में ले रखा था। बदमाशों ने घर से करीब चालीस लाख के आभूषण, दो मोबाइल व कई कीमती सामान की लूट की है। बदमाशों ने मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया और हार्डडिस्क से डीवीआर भी निकाल लिया।

सिनेमा हॉल मालिक के घर डाका डालने की घटना में पुलिस उलझी ही थी कि अपराधियों ने उसी दिन दोपहर करीब 2.40 बजे मोहनपुर में एक स्वर्णाभूषण की दुकान में धावा बोल दिया। यहां पर भी पिस्तौल की नोंक पर दुकानदार और कर्मियों को कब्जे में लेते हुए आठ-दस की संख्या में बदमाशों मे लगभग एक करोड़ से अधिक के स्वर्णाभूषण, हीरों की ज्वेलरी और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। अपराधियों ने जाते वक्त सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त कर डाला और डीवीआर भी लेते चले गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button