बालविवाह का शिकार होने से बाल-बाल बची नाबालिग, पैसे लेकर चुपके से कराई जा रही थी शादी
वर्तमान भारत, स्टेट डेस्क
मधेपुर| पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र में एक बाल-विवाह होते होते रुक गया। मंगलवार की रात लगभग एक बजे सूचना पाते ही थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव ने एसआई टीपी सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर नाबालिग बच्ची की शादी कराने में शामिल लड़की की मां सहित छह को गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग की शादी कराए जाने का यह मामला मधेपुर के संघत चौक का है, जहां मध्य प्रदेश से आए एक दूल्हे की नाबालिग लड़की के साथ शादी कराई जा रही थी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार की रात गुप्त सूचना मिली कि संघत चौक पर एक मकान की छत पर नाबालिग लड़की की शादी एक युवक से कराई जा रही है। सूचना मिलते ही कुछ जवानों को तुरंत वहां भेजा गया, जहां से मध्यप्रदेश के 31 साल के दूल्हे राम दयाल अहिरवार, सुपौल के परमेश्वर चौपाल, स्थानीय संघत चौक के मकान मालिक गौड़ीशंकर राय, मधेपुर के पंडित संतोष मिश्रा और भेजा थाना क्षेत्र के बसीपट्टी पंचायत के अन्तर्गत नोनयारी टोला निवासी लड़की की मां को गिरफ्तार कर थाने ले आई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि परमेश्वर चौपाल का एक सम्बंधी उत्तरप्रदेश के झांसी में रहता है, जिसका सम्बन्ध शादी करने आए लड़के के गांव में है। उन्हीं के मार्फत लड़के को पता चला कि बिहार में एक व्यक्ति रुपये लेकर शादी का जुगाड़ कर देता है। उसी व्यक्ति के माध्यम से परमेश्वर चौपाल से उसकी बात हुई।
कुछ दिनों में ही शादी की बात भी पक्की हो गई। इसके बाद परमेश्वर चौपाल द्वारा दिये गए पते पर मध्यप्रदेश का वह युवक सोमवार को मधेपुर पहुंचा। मंगलवार रात यह शादी हो ही रही थी कि मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।