शिक्षक भर्ती हर विषय की अलग परीक्षा, लीक हुआ तो भी एक विषय का ही पेपर रद्द होगा, नॉर्मलाइजेशन की संभावना खत्म लेवल-1 का एक और लेवल-2 के 8 यानी कुल 9 पेपरों होंगे
शिक्षक भर्ती हर विषय की अलग परीक्षा, लीक हुआ तो भी एक विषय का ही पेपर रद्द होगा, नॉर्मलाइजेशन की संभावना खत्म लेवल-1 का एक और लेवल-2 के 8 यानी कुल 9 पेपरों होंगे
वर्तमान भारत, सेंट्रल डेस्क
जयपुर।राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 48 हजार पदाें के लिए हाेने वाली अध्यापक भर्ती 2022 की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भर्ती में लेवल-2 में प्रत्येक पद की अलग-अलग परीक्षा होगी। बोर्ड ने परीक्षा तिथि 25 से 28 फरवरी तक तय की है। बोर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि लेवल-1 और लेवल-2 के 9 पारियों में 9 पेपर होंगे। इसलिए नॉर्मलाइजेशन की संभावना खत्म हो गई है। पेपर लीक होने पर भी बोर्ड को संबंधित विषय का ही पेपर रद्द
इससे अन्य विषयों के अभ्यर्थियों को परेशानी नहीं होगी। इससे बोर्ड पर अनावश्यक आर्थिक भार भी नहीं आएगा। चार दिन तक होने वाली परीक्षा में अधिकतम 8 पारियां हो सकती हैं। बोर्ड के सामने संकट है कि पेपर 9 हैं और उसके पास 8 पारियों का समय है। ऐसे में ऐसे कौन से दो विषय हैं, जिनकी परीक्षा एक ही पारी में साथ-साथ कराई जा सके। यह स्थिति आवेदन प्रक्रिया के बाद ही साफ होगी। आवेदन की अंतिम तिथि के बाद बोर्ड तय करेगा कि कितने शहरों में सेंटर बनेंगे।
हालांकि बोर्ड मान रहा है कि लेवल 2 के 4 विषय ऐसे हैं जिनकी परीक्षा केवल जयपुर में हो सकती है।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों की संख्या के हिसाब से परीक्षा केंद्र तय होंगे।
इन विषयों की परीक्षा सिर्फ जयपुर में संभव
बोर्ड का मानना है लेवल-2 के 4 विषय संस्कृत, उर्दू, सिंधी और पंजाबी में अभ्यर्थियों की संख्या कम रहेगी। ऐसे में इनकी परीक्षा जयपुर में हो सकती है। चार विषय अंग्रेजी, विज्ञान-गणित, हिंदी और सामाजिक अध्ययन की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर तय किया जाएगा।
टीएसपी में पद कम होने से अभ्यर्थी नाराज
टीएसपी के लिए लेवल वन में पदों की संख्या कम होने पर अभ्यर्थियों ने नाराजगी जताई है। अभ्यर्थियों का कहना है टीएसपी में बहुत कम पद हैं। लेवल वन में 21 हजार में से महज 1808 पद ही टीएसपी के हैं। सरकार को इन पदों की संख्या में बढ़ोतरी करनी चाहिए।