पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटी के ससुराल में संपति के बटवारे को लेकर मारपीट
दो भाईयों के बीच चल रहा था संपति का बटवारा

सीवान के पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन की इकलौती बेटी के ससुराल में संपति के बटवारे को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के इकलौती बेटी का ससुराल मोतिहारी में है। जिनकी शादी इफ्तिखार के बेटे से हुई है। संपत्ति बंटवारे को लेकर इफ्तिखार और इम्तियाज दो सगे भाइयों के बीच विवाद हुआ। दोनों आपस में ही भिड़ गये। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि पथराव की जाने लगी और इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गयी। जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
मामला मोतिहारी के रानीकोठी इलाके का है। जिस घर में शहाबुद्दीन की बेटी का ससुराल है वही मंगलवार को जमकर बवाल हुआ। इस दौरान अफरा-तफरी मच गयी। पथराव होने से कई वाहनों के शीशे टूट गये। बताया जाता है कि इफ्तिखार की अपने ही भाई इम्तियाज अहमद से विवाद हुआ था।
इम्तियाज का आरोप है कि इख्तिखार ने शहाबुद्दीन के गुंडों को बुलाकर उन पर फायरिंग करवाई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। पुलिस ने छह राउंड हवाई फायरिंग की बात कही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।