सिवान

स्वतंत्र भारत हमारे वीरों का दिया हुआ उपहार है : सफ़रे इमाम


15 अगस्त को देश आजाद हुआ था। ऐसे में 1947 के बाद से हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को राष्ट्रीय पर्व घोषित किया गया है। सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और निजी ऑफिसों में 15 अगस्त को ध्वजारोहण किया जाता है। देशभर के स्कूलों का नजारा भी बहुत शानदार रहता है। स्कूलों में देशभक्ति से जुड़े कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति होती है, जिसमें छात्र छात्राएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। महीनों पहले से स्कूल में होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों की तैयारी शुरू हो जाती है। बच्चों को उनकी प्रस्तुति के लिए स्कूल के शिक्षकों से लेकर घर पर माता पिता तैयारी कराते हैं।

सिवान शहर के डीएवी कॉलेज के नजदीक निरालानगर राइजिंग स्टार इंटरनेशनल स्कूल में भी 15 अगस्त के महोत्सव को धूम धाम से मनाया गया,

जिसमे स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर

श्री सफरे इमाम ने कहा की हम हर साल आजादी का जश्न मनाते है, ये आजादी हमे अपने वीर सिपाहियो की बलिदान की याद दिलाता है , जिसे उन्हों ने हंसते हंसते देश के लिए कुर्बान कर दिया , आज हमारे पास जो स्वतंत्र भारत है जो उनके द्वारा दिया हुआ एक उपहार है ,जिसे संजो कर रखना हम सब की जिम्मेदारी है। इस मौके पर उपस्थित प्रिंसिपल

श्री इकबाल हुसैन ने भी बच्चो को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए कहा , ताकि हम एक नया और मजबूत भारत बना सके। साथी ही साथ इस मौके पर स्कूल के शिक्षक :

महताब सर,प्रियंका मैम,दर्शाना मैम,एजाज सर, सुबहानी सर,अब्दाल सर,इरम मिस,सादिया मिस,अमृता मिस,रमसा मिस, साजू मैम,रश्मि मिस, फिरदौस मिस,अदिवा मिस,सदफ मिस, अजीमा मिस,तरन्नुम मैम,तौहीद सर,नजीर सर, विकास सर , चंदन कुमार आदि शिक्षक मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button