कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए पुलिस जनों की याद में
- कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए पुलिस जनों की याद में
वर्तमान भारत स्टेट डेस्क
कौशांबी। जनपद में पुलिस लाइन कौशाम्बी स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पुलिस स्मृति परेड आयोजित कर पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। परेड में विशेष ड्यूटी के अलावा समस्त अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुए। जिसमें कौशांबी पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा महामहिम राज्यपाल मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा पुलिस के शहीद जवानों के याद/सम्मान में दिए गए संदेशों को पढ़कर परेड में शामिल अधिकारी व कर्मचारियों को सुनाया गया तथा स्मृति दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। कौशांबी पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर, समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा शहीद स्मारक पर रीट अर्पित कर शहीद पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। परेड में शामिल समस्त अधिकारी कर्मचारी गणों द्वारा फूलमाला व फूल अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी तदुपरांत गार्द द्वारा शोक सलामी दी गयी।